चतरा: जिले के पिपरवार पुलिस और रांची जिला की बुढ़मू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर टीपीसी के एरिया कमांडर रामेश्वर उर्फ राजेश महतो उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने राजेश उर्फ पहाड़ी को पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती से गिरफ्तार किया है, पिपरवार थाना मे प्रेस वार्ता आयोजित कर अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी टंडवा आशुतोष सत्यम और खलारी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेश उर्फ पहाड़ी बचरा बस्ती मे फूटबॉल मैच देखने आया है.
जिसके बाद पिपरवार और बुढ़मू पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफतार कर लिया. राजेश उर्फ पहाड़ी इलाके में आतंक फैला रखा था, उसके पास एक पल्सर मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद किया गया है. उसकी गिरफतारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. पिपरवार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उसे चतरा जेल भेज दिया गया है. मोहन यादव,संतोष लोहरा और संतोष महतो हत्या में था शामिल टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर रामेश्वर उर्फ राजेश महतो उर्फ पहाड़ी चतरा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग सहित अन्य जिलो के विभिन्न थानो में करीब एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है.