झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: अफीम तस्करों को लूटने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद - criminals arrested with pistol

रांची पुलिस ने मंगलवार को अफीम तस्करों को लूटने वाले 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में सफल भी रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम के पिस्टल भी बरामद हुआ है.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस

By

Published : Aug 27, 2019, 8:36 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए तुपुदाना इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी इलाके के अफीम तस्करों को हथियार के बल पर लूटते थे. फिर उसी माल को बाजार में ऊंची कीमत पर बेच देते थे.

रांची में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया है कि हाल के दिनों में तुपुदाना इलाके में लगातार अफीम तस्करों के एक्टिव होने की सूचनाएं मिल रही थी. लेकिन, वे पकड़ में नहीं आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की इलाके में एक ऐसा गिरोह भी सक्रिय है जो पहले अफीम तस्करों को हथियार के बल पर लूटता है. फिर, उसी अफीम को बाजार में ज्यादा दाम में बेच देता है.

ये भी पढ़ें - झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेश ठाकुर, कहा- एक अच्छी टीम बनी है

डीएसपी ने आगे बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच सूचना मिली की सिलादोंग इलाके में इस गिरोह के कुछ सदस्य हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी सूचना पर तुपुदाना थाना प्रभारी तारिक अनवर के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
इस दौरान पुलिस को एक कार और एक मोटर साइकिल पर बैठे कुछ संदिग्ध लोग दिखे. पुलिस जब उनके पास पहुंची तो वे भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, बाकी तीन लोग भागने में कामयाब हो गए.

खरीदार बन लूट लेते थे अफीम तस्करों को
मिली सूचना के आधार पर तीनों अपराधी खूंटी और चतरा के अफीम तस्करों से पहले माल खरीदने की बात किया करते थे. जब तस्कर अफीम की सप्लाई करने रांची पहुंचते थे तो तीनों अपराधी उन्हें सुनसान जगह पर ले जा कर लूट लेते थे.

तस्करों को अपने जाल में फंसाने के लिए अपराधी पहले कम मात्रा में अफीम की खरीदारी करते थे. फिर, तस्करों को जब यह लगता था कि ये वाकई में नशे के कारोबारी हैं, तो उन्हें बड़ी मात्रा में अफीम देने के लिए तैयार हो जाते थे. जिसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते थे.

अपराध की दुनिया के हैं पुराने खिलाड़ी
गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन शर्मा, अभिमन्यु सिंह, राजेश कुमार शामिल हैं. अर्जुन और अभिमन्यु रांची के सुखदेव नगर इलाके के रहने वाले हैं. जबकि, राजेश नामकुम का रहने वाला है. इन सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अर्जुन शर्मा हत्या के एक मामले में जेल की सजा भी काट चुका है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जो तीन अपराधी फरार हुए हैं, उनकी पहचान विवेक, अफताब अंसारी और जलील अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details