झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: मटका खेल रहे 12 शख्स चढ़े पुलिस के हत्थे, सरगना फरार - रांची में पुलिस

एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने छापेमारी करते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवकों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

police-arrested-people-who-were-gambling-in-ranchi
मटका खेल रहे 12 शख्स चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Jan 3, 2021, 1:14 AM IST

रांची: राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड में पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर मटका खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने मटका खेलने का चार्ट और कैलकुलेटर समेत अन्य कई सामान बरामद किए हैं.

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोनका रोड में काफी संख्या में युवक पहुंचकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने छापेमारी करते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवकों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि किसके इशारे पर मटके का खेल चल रहा था. मौके से भागने वाले युवकों के बारे में भी जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढे़ं:छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह लालू यादव से मिले, स्वास्थ्य पर जताई चिंता

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और राजधानी में अन्य जगहों पर चलने वाले मटका खेल के बारे में जानकारी जुटाकर छापेमारी करने का प्रयास कर रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले भी लोअर बाजार पुलिस ने छापेमारी कर मटका खेल रहे कई युवकों को गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तार होने वाले लोगों में डोरंडा निवासी शारिक, मालीटोला हिंदपीढ़ी निवासी नईम, अपर बाजार निवासी कमाल, नदी ग्राउंड निवासी मो. आजाद, काली स्थान रोड निवासी राजेश साव, ग्वालटोली निवासी मो. अकीब, मिल्लत कॉलोनी निवासी शहनवाज, एकरा मस्जिद निवासी मो. इमरान, अंजुमन कॉलोनी निवासी मो. सद्​दाम, दीपाटोली निवासी रिषभ शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details