झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खुशबू मामला: पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार, फंदे से लटकती मिली थी लाश - Argora Housing Colony

रांची के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली खुशबू मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह मामला 12 नवंबर 2018 का है जब खुशबू की फंदे से लटकती लाश बरामद की गई थी. फिलहाल मामले में पुलिस की छानबीन कर रही है.

Police arrested lover of Khushboo case in ranchi
अरगोड़ा थाना

By

Published : Feb 1, 2020, 9:31 AM IST

रांची:जिले के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली 19 साल की खुशबू कुमारी की संदेहास्पद मौत मामले में प्रेमी नेहाल वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना के संबंध में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक के अनुसंधान में खुशबू की मौत, आत्महत्या का निकला है. फिलहाल आत्महत्या की घटना पर पुलिस छानबीन कर रही है.

बता दें कि 12 नवंबर 2018 को खुशबू की फंदे से लटकती लाश मिली थी. बेटी की लाश देख मां को हार्ट अटैक आया, इसके बाद मां की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद मां और बेटी की एक साथ चिता जलाई गई. वहीं, घटना के बाद से प्रेमी नेहाल वर्मा फरार था, जो सुखदेव नगर क्षेत्र के इंद्रपुरी का रहने वाला है. जबकि खुशबू रुगड़ीगढ़ा की रहने वाली थी. मामले में खुशबू के पिता शंकर शर्मा ने नेहाल वर्मा, हिमांशु कुमार और दो अन्य युवतियों पर संदेह जाहिर कर हत्या का आरोप लगाया और अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

शव देखने के बाद से ही मां हो रही थी बेहोश
घटना की सूचना पाकर पिता शंकर शर्मा, मां सती देवी और भाई राहुल शर्मा पहुंचे थे. खुशबू का शव देख मां सती देवी बार-बार बेहोश हो रही थी, उनका दम घुट रहा था. बेटी की लाश जब पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया तो मां की हालत और बिगड़ गई. इसके बाद मां को हार्ट अटैक आया और मां ने भी दम तोड़ दिया.

ये भी देखें-BJP विधायक समरी लाल की बढ़ सकती है मुश्किलें, हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका

पुलिस पहुंचने के बाद उतारा गया था शव
जिस कमरे में खुशबू की फंदे से लटकती लाश बरामद की गई थी, उस कमरे के ठीक बाहर वाले हॉल में एक निजी कोचिंग सेंटर चलता है. उसी हॉल में उसका शव लटकता मिला था. पड़ोसियों की सूचना पर अरगोड़ा पुलिस वहां पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया और उसके पास से पर्स और आधार कार्ड जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details