रांची: जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डाका डालने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं और राजधानी रांची में किराए के मकान में रहकर आभूषण दुकान को लूटने की साजिश में शामिल थे.
पांच गिरफ्तार, एक फरार
लालपुर में शनिवार की फायरिंग कर दहशत फैला कर फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डाका डालने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार पांच अपराधियों ने कई खुलासे किए हैं. अपराधियों ने स्वीकारा है कि उनके ही गिरोह ने बिहार के मोतिहारी स्थित चकियां में कुछ महीने पहले बंधन बैंक लूटा था. लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डकैती की कोशिश मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी भी फरार है. पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार पिस्टल और दो बाइक बरामद किए गए हैं.
किराए के मकान को बनाते है ठिकाना
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि उनका गिरोह किसी भी शहर में जाकर किराए पर मकान लेता है. वहां महीना भर रहकर किसी एक बैंक या ज्वेलर्स दुकान की रेकी कर उसमें लूट की घटना को अंजाम देता है. रांची में इस गिरोह ने खेलगांव के बांधगाड़ी इलाके में 25 दिन पहले किराए पर मकान लिया था. एक अपराधी रांची से परिचित था. वह पहले पटना-रांची बस भी चलाता था. उन्हें पता था कि फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में मोटी राशि मिलेगी. इसकी कुछ दिनों से वे रेकी भी कर रहा था. वह शनिवार को प्लान बनाया था कि डाका डालने के बाद हाजीपुर चले जाना है लेकिन ऐसा नहीं हो सका.