झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार के अपराधियों ने आभूषण दुकान में डैकती की बनाई थी योजना, पांच गिरफ्तार, एक फरार - Police arrested five criminals

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में एक आभुषण की दुकान में डाका डालने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक अपराधी अभी भी फरार है. वहीं, पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है. बता दें कि सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं.

Police arrested five bihar criminals
जानकारी देते हुए पुलिस

By

Published : Jan 27, 2020, 3:39 AM IST

रांची: जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डाका डालने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं और राजधानी रांची में किराए के मकान में रहकर आभूषण दुकान को लूटने की साजिश में शामिल थे.

देखें पूरी खबर

पांच गिरफ्तार, एक फरार
लालपुर में शनिवार की फायरिंग कर दहशत फैला कर फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डाका डालने की कोशिश करने वाले गिरफ्तार पांच अपराधियों ने कई खुलासे किए हैं. अपराधियों ने स्वीकारा है कि उनके ही गिरोह ने बिहार के मोतिहारी स्थित चकियां में कुछ महीने पहले बंधन बैंक लूटा था. लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी दुकान में डकैती की कोशिश मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी भी फरार है. पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चार पिस्टल और दो बाइक बरामद किए गए हैं.

किराए के मकान को बनाते है ठिकाना
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि उनका गिरोह किसी भी शहर में जाकर किराए पर मकान लेता है. वहां महीना भर रहकर किसी एक बैंक या ज्वेलर्स दुकान की रेकी कर उसमें लूट की घटना को अंजाम देता है. रांची में इस गिरोह ने खेलगांव के बांधगाड़ी इलाके में 25 दिन पहले किराए पर मकान लिया था. एक अपराधी रांची से परिचित था. वह पहले पटना-रांची बस भी चलाता था. उन्हें पता था कि फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में मोटी राशि मिलेगी. इसकी कुछ दिनों से वे रेकी भी कर रहा था. वह शनिवार को प्लान बनाया था कि डाका डालने के बाद हाजीपुर चले जाना है लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ये भी देखें-गणतंत्र दिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन, सफल कृषकों को किया गया सम्मानित

झारखंड पुलिस बिहार की पुलिस से भी संपर्क में है
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर निवासी अभय कुमार, आनंद कुमार, श्याम बाबू सिंह, मनोज राय और अमरजीत कुमार शामिल है. रांची के बांधगाड़ी में छुपकर कर सभी साजिश रच रहे थे. एसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया दुकान के मालिक को भी इस मामले में पुलिस की ओर से रिवॉर्ड दिया जाएगा.

पहले अभय पकड़ाया, फिर तीन धराये
डकैती के दौरान फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलर्स के मालिक और कर्मचारियों ने मिलकर एक अपराधी को पकड़ा था. उसका नाम अभय है. उसके पास से रिवाल्वर भी बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर ही उसके अन्य तीन साथी हाजीपुर जानेवाली बस से पकड़े गए और हथियार भी बरामद हुआ. वहीं, एक अपराधी फरार है जो राघवपुर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details