झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस की गिरफ्त में नशे का सौदागर, ब्राउन शुगर के साथ कैश बरामद - झारखंड समाचार

रांची पुलिस ने सुखदेव नगर थाना इलाके से छापेमारी कर एक नशीला पदार्थ बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ब्राउन शुगर और तीन हजार रुपए कैश बरामद किया गया है.

Police arrested drug dealer in Ranchi
Police arrested drug dealer in Ranchi

By

Published : Jul 16, 2022, 9:12 PM IST

रांची:राजधानी रांची में नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. कई क्षेत्रों में आए दिन नशीले पदार्थ बेचते लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके गांजा, चरस, अफीम और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री बंद नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें:945 किलो गांजा बरामद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और रांची पुलिस की कार्रवाई


सुखदेव नगर थाना के इलाके के अजीत यादव चौक के पास ब्राउन शुगर बेचते हुए 39 वर्ष पंकज कुमार सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोतवाली थाना के पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान करीब 4 ग्राम ब्राउन शुगर, 3000 नगद रुपए और एक स्कूटी बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ममता कुमारी और एएसआई अजीम अंसारी सहित कोतवाली थाना के जवानों ने बेहतर तरीके से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को सफलता मिली. वहीं दूसरी ओर फरार घोषित हुए दिलीप गुप्ता उर्फ दिलीप साहू को भी सुखदेव नगर थाना की पुलिस हरमू रोड के पास ठाकुर बारी से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details