रांची:कोरोना काल में चोरी, डकैती, लूट की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसा ही ताजा मामला रांची के चान्हो थाना अंतर्गत देखने को मिला. चान्हो थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किए गया मोबाइल और बैटरी बरामद किया गया है.
चोरी के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और बैटरी बरामद - रांची में चोरी की खबर
रांची के चान्हो पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किए गए मोबाइल और बैटरी बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला 14 अगस्त का है. जहां चान्हो थाना इलाके में चोरों ने एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का चदरा काटकर दुकान में चोरी की. चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मनोवर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से चोरी के 25 मोबाइल, 25 मोबाइल की बैटरी, मोबाइल का डिस्प्ले बरामद किया गया है. ग्रामीण इलाकों में हाल ही के दिनों में चोरी छिनतई जैसे मामले में पुलिस को बहुत जल्दी सफलता मिली है. इससे ग्रामीणों में पुलिस पर विश्वास बढ़ा है.