रांची: राजधानी में एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया. नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के पास राधा मंदिर के पास एक मुर्गा मांगने के विवाद में दामाद ने ससुर के बस में आग लगा दी. जिससे बस में सोए एक स्थानीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार ने बताया कि पास के रहने वाले जावेद नामक युवक की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. पास में ही रहने वाले उसके दामाद राजू राम ने ब्याज पर एक लाख रुपए लेकर उसका इलाज करवाया था. राजू ब्याज के छह हजार रुपए हर माह दे रहा था, इधर 2 अक्टूबर को राजू जब अपना टाटा मैजिक चला कर वापस लौटा तो उनसे अपने ससुर से एक मुर्गा मांगा. घर में ढेर सारे मुर्गे रहने के वावजूद जावेद ने मुर्गा देने से मना कर दिया तो राजू उखड़ गया. उसने कहा कि एक लाख रुपए कर्ज लेकर उसने अपनी सास का इलाज करवाया और उसने एक मुर्गा देने से मना कर दिया.
उस दिन के बाद जब राजू गाड़ी चला कर वापस लौटता तो शराब के नशे में जाकर मुर्गे की बात को लेकर झगड़ता था. रविवार रात लगभग नौ बजे भी राजू अपने ससुराल जाकर मुर्गा की बात पर झगड़ना शुरू किया तो मौके पर उपस्थित उसके साढू और ससुर ने उसे पीट दिया. आस पास के लोगों ने उसे मौके से हटाकर झगड़ा खत्म कराया. डीएसपी ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रात लगभग दस बजे दुबारा राजू ससुराल पहुंचा और झगड़ने लगा तो फिर ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे गुस्साए राजू ने अपने ससुर जावेद के बस में आग लगा दी. जिससे बस बुरी तरह जल गई और बस में नशे में सोया रामजी साव भी जल गया.