झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: संदीप नाग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही करवाई हत्या - एक साजिशकर्ता गिरफ्तार

रांची पुलिस ने संदीप नाग हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि शादी से पहले से उनके बीच प्रेम-प्रसंग है और संदीप की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी. इस मामले में तीनों अभियुक्त अभी तक फरार है.

संदीप नाग (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 21, 2019, 10:17 AM IST

रांची: पुलिस ने संदीप नाग हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले 7 अक्टूबर को लापुंग प्रखंड के बाकाकेरा गांव में खूंटी जिले के बलंककेल गांव निवासी संदीप नाग की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी थी.

शादी से पहले से था प्रेम-प्रसंग
संदीप की पत्नी अनोखी कुमारी ने पुलिस को जमीन विवाद में हत्या का मामला बताकर इसे उलझा दिया था. जिसके बाद जब लापुंग पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि संदीप नाग की पत्नी का अरविंद नामक शख्स के साथ प्रेम-प्रसंग है. अरविंद से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि अनोखी के कहने पर मैं और मेरे दो दोस्तों ने मिलकर उसके पति की हत्या की है. बता दें कि अनोखी कुमारी और अरविंद गंझू के बीच शादी के पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर अनोखी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की बात सोची और प्रेमी के दो दोस्त विनोद गंझू और बुधवा मुंडा से हत्या करवा दी. इस मामले में तीनों अभी तक फरार हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद: शराब ने ले ली जान, नशे पी ली थी सीमेंट, इलाज के दौरान PMCH में मौत

हत्या कर खेत में छिपाया शव
इस मामले पर लापुंग थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि संदीप नाग की हत्या एक सुनियोजित षडयंत्र के साथ की गई थी. हत्या वाले दिन संदीप नाग घर से जमीन देखने के लिए खूंटी निकला था. रास्ते में अगराबाड़ी में विनोद गंझू और बुधवा मुंडा मिले दोनों उसे बाइक से खूंटी ले गए. वहां से संदीप ने कहा कि बड़े भाई के ससुराल लापुंग के मुहगांव जाना है. इस पर दोनों ने कहा कि वे लोग भी लापुंग ही जा रहे हैं और संदीप को बाइक में बैठाकर ले ले गए. उसके बाद बकाकेरा गांव के पास उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और खेत में उसके शव को छिपा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details