रांची:चुटिया इलाके में अजीबोगरीब ढंग से एक कार चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि चोर को कार लेकर भागने के दौरान पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें:पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे
रांची:चुटिया इलाके में अजीबोगरीब ढंग से एक कार चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि चोर को कार लेकर भागने के दौरान पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें:पलामू में एक ऐसा स्कूल जहां क्लासरूम में दी जाती है बलि, डरकर भाग जाते हैं बच्चे
दरअसल, चुटिया के रहने वाले बलराम चौधरी ने ओएलएक्स पर अपनी इको स्पोर्ट कार बिक्री के लिए डाली. कार का विज्ञापन देख अर्पित सिंह नाम के युवक ने संपर्क किया. उसने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि कार कि पहले टेस्ट ड्राइव करेगा. यह बात सुनकर बलराम चौधरी सहमत हुए और उसे चुटिया स्थित अपने घर के पास बुलाया. घर के पास बुलाने के दौरान गाड़ी को बाहर से देखा. इसके बाद गाड़ी लेने पर सहमति दिखाई और चाभी लेकर कहा कि इसकी टेस्ट ड्राइव करूंगा. टेस्ट ड्राइव करने के नाम पर कार स्टार्ट कर लेकर भागने लगा. कुछ दूर तक चलाने पर बलराम चौधरी को लगा कि वह टेस्ट ड्राइव कर रहा है, लेकिन तेजी से निकल जाने पर उन्हें शक हुआ और पीछा किया.
मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. चुटिया थाने की पुलिस ने वायरलेस सेट पर मैसेज फ्लैश किया और भागने वाले रूट पर पुलिस को भी अलर्ट किया गया. इस बीच कार को एयरपोर्ट रोड में पुलिस के सहयोग से बलराम चौधरी और उनके परिजनों ने रोक लिया. इसके बाद आरोपित को दबोच लिया गया. पकड़े जाने के बाद आरोपित ने अपना नाम अर्पित सिंह बताया. आरोपी गया का रहने वाला है. पुलिस बुधवार को आरोपित को जेल भेजेगी.
बम की अफवाह
वहीं, रांची के हिनू की शुक्ला कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कई दिनों से खड़ी कार में बैग देखकर इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोग कार में बम होने की आशंका जताने लगे. सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी. जांच के दौरान कार से बैग और कुछ सामान बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, कार में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं था. आशंका जतायी जा रही है कि चोरों ने कार चोरी करने के बाद उसे शुक्ला कॉलोनी में छोड़ दिया होगा. हालांकि पुलिस को अब तक कार मालिक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.