झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: छिनतई गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jagannathpur police station area of Ranchi

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से छिनतई गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत 9 मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद किया गया है.

ASP Vineet Kumar
एएसपी विनीत कुमार

By

Published : Jan 20, 2020, 7:10 PM IST

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से छिनतई गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को हटिया एएसपी विनीत कुमार ने इसकी जानकारी दी. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों ने पहले भी अरगोड़ा, जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना क्षेत्र में छिनतई और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया है.

देखें पूरी खबर

एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक पर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया. जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में दो छिनतई की घटना जबकि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही धुर्वा थाना क्षेत्र में छिनतई और चोरी की घटनाओं में संलिप्तता पाई गई है. छिनतई के सामान को जिन्हें बेचा जाता था, उनकी भी गिरफ्तारी की गई है. इन अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत 9 मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद किया गया है.

ये भी देखें- 8 फरवरी को पूरे झारखंड में लोक अदालत का आयोजन, तैयारी में जुटा प्रशासन

पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों में साजिद अंसारी, रहीम अंसारी, संतोष कुमार, फरमान अंसारी, सलमान अंसारी और फैजल अंसारी शामिल है. छिनतई गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इन आपराधिक वारदातों में कमी आएगी, साथ ही पिछले अपराधिक मामलों को लेकर संबंधित थाना इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिसमें और भी कई मामले का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details