झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में बालू माफिया अवैध रूप से कर थे बालू का उठाव, पुलिस ने धर-दबोचा - etv bharat jharkhand

पलामू पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है. जबकि पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

बालू माफिया गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2019, 12:05 PM IST

पलामू: जिले में लोकसभा चुनाव में पुलिस की व्यस्तता देख बालू माफिया तस्करी में लगे हुए थे. इस बीच पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है. जबकि पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस

ये भी पढ़ें-देशभर के कई रेल मंडल के DRM बदले गए, रांची रेल मंडल के डीआरएम की पोस्टिंग होल्ड पर

जानकारी के अनुसार अमानत नदी से कई दिनों से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा था. बालू माफिया धड़ल्ले से तस्करी में लगे हुए थे. जिसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बताया कि मौके से छापेमारी कर 5 ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके कारोबार में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पलामू के कई इलाकों में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. पिछले दो महीने में 20 से अधिक ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details