रांचीःशहर के ग्रामीण इलाकों में चल रहे विद्युतीकरण के लिए लगाए गए तार को चुराने वाला एक गिरोह रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह गिरोह कृषि कार्य के लिए चल रहे विद्युतीकरण में लगाये जा रहे तार को चुरा लेता था.
रांची के ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग का तार चुराकर लाखों का चूना लगाने वाला गिरोह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस दिन उन्होंने ग्रामीण एसपी का पदभार संभाला था, उसी दिन बिजली विभाग अधिकारियों ने उनसे चोरी की वारदातों के बारे में बताया था.
इसके बाद इस मामले को लेकर एक एसआईटी का गठन कर दिया. एसआईटी की टीम जब इस मामले की जांच में जुटी तब नरकोपी इलाके से यह जानकारी मिली कि एक ट्रक में काफी मात्रा में तार रखा हुआ है और कुछ लोग उसे बेचने जाने वाले हैं. एसआईटी की टीम ने जब वहां छापेमारी की तो वहां मौजूद कई लोग फरार हो गए, लेकिन उनमें से दो को पुलिस ने धर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही है बढ़ोतरी, जिला प्रशासन ने कसी कमर
शातिर चोर है साजिद और एजाज
एसआईटी द्वारा की गई छापामारी में पकड़े गए साजिद अंसारी और एजाज उल अंसारी अपने गिरोह के दूसरे साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने काफी तार चोरी किया था, लेकिन लॉकडाउन में वाहनों के बंद रहने की वजह से उसे बाहर जाकर बेच नहीं पाए थे. अब उसे बेचने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.
800 क्विंटल तार बरामद
पकड़े गए चोरों की निशाने पर पुलिस ने रांची के नारकोपी, इटकी और मांडर इलाके से 800 क्विंटल से ज्यादा चोरी का तार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस ग्रुप के दूसरे अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.