सिमडेगा: जिले के उरमी जंगल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. ईटीवी भारत को सबसे पहले मारे गए नक्सली की पहचान की जानकारी मिली है.
जानकारी देते एसपी संजीव कुमार सिंह ईटीवी भारत के पास एक्सक्लूसिव तस्वीर
जिस नक्सली को पुलिस और सीआरपीएफ की 94वीं बटालियन ने मार गिराया था वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर है. मारे गए नक्सली का नाम बगराय चंपिया है. इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित की है.
पुलिस को हुआ था भारी नुकसान
खास बात है कि पिछले दिनों सरायकेला में 4 नक्सली वारदातों के दौरान पुलिस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. सरायकेला में नक्सलियों ने पांच पुलिसवालों की निर्मम हत्या की थी और एक जगह आईईडी ब्लास्ट में 26 जवान घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें-नाबालिग से नक्सलियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सदमे से उबरने पर सामने आई सच्चाई
पुलिस का मनोबल बढ़ा
सरायकेला हमले के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी और पुलिस का मनोबल भी गिरा था. इस कड़ी में पुलिस और सुरक्षाबलों में एक एरिया कंमाडर बगराय चंपिया को मार गिराया है, जिससे एक बार फिर पुलिस का मनोबल बढ़ गया है.