झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के गाइडलाइंस को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर का लिया जायजा, DIG और SSP ने दिए जरूरी निर्देश - रांची में लॉकडाउन अनुपालन का पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा

रांची में डीआइजी और एसएसपी ने लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीआइजी और एसएसपी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Police administration took stock of lockdown compliance in Ranchi
पुलिस प्रशासन ने शहर का लिया जायजा

By

Published : Mar 27, 2020, 10:57 AM IST

रांचीः राजधानी में लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार की देर शाम डीआइजी एवी होमकर और एसएसपी अनीश गुप्ता निकले. पूरे शहर के निरीक्षण के बाद रातू रोड न्यू मार्केट चौक के पास अधिकारी रुके. इस दौरान डीआइजी और एसएसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने झारखंड को मिलेंगे 300 वेंटिलेटर, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार को राज्य के हालात से अवगत कराया

कई निर्देश जारी
बातचीत के दौरान अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया. डीआइजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से लॉकडाउन अनुपालन कराने में आ रही समस्याओं के बारे में जाना. इसके बाद उन्हें शहर में अनावश्यक निकलने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे बाइक नंबरों को नोट डाउन किया जाए. वैसे लोगों की तस्वीरें उतार कर सुरक्षित रखने के आदेश भी दिए गए हैं और जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम को तस्वीरें फॉरवर्ड करें. लोगों को समझाने के बाद भी अगर वो नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे आम तौर पर निकलने वालों को समझाया जाए कि पुलिस उनके ही लिए उन्हें घरों में रहने की हिदायत दे रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का अनुपालन करना जरूरी है. इस दौरान ट्रैफिक एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, कोतवाली, सुखदेवनगर, गोंदा सहित अन्य थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.

जरूरतमंदों की करें मदद :
डीआइजी और एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान जो भी जरूरतमंद नजर आए उनकी मदद करें. साथ ही ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति, दिव्यांग और गरीबों को चिह्नित करें, जिन्हें मदद की आवश्यक्ता है. साथ ही पुलिस भी लोगों के लिए संवेनशील रही और भुखे मिलने वालों को खाना खिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details