रांची: कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोग नहीं चेत रहे. सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाने वाला हिंदपीढ़ी के अलावा पूरे शहर में पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का अनुपालन कराने में फेल नजर आ रही है. लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे.
हिंदपीढ़ी के गली-मोहल्लों में युवकों की टोली घूमती नजर आ रही है. लालपुर सब्जी मंडी, नागाबाबा खटाल सब्जी मंडी, हटिया सब्जी मंडी, डोरंडा सब्जी मंडी सहित कई जगहों पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. प्रशासन ने थोड़ी छूट दी, इसका लोग फायदा उठा रहे. न फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा, न ही कोरोना के संक्रमण से लोग बचते नजर आ रहे. शाम और सुबह के समय टहलने वाले कई जगहों पर दिखाई देने लगे है. हालांकि, दिन में शहर में सन्नाटा पसरा रह रहा. इधर, आईजी ने एसएसपी को सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. इसे तोड़ने वालों पर कार्रवााई की बात कही है.
हिंदपीढ़ी में भीड़ देख रुक गए थे आईजी
आईजी नवीन सिंह हिंदपीढ़ी का जायजा लेने पहंचे थे. भ्रमण के दौरान महिलाओं और युवकों की भीड़ नजर आई. इस दौरान आईजी रुक गए. रुककर खुद महिलाओं को बुलाकर उन्हें समझाया और वापस भेजा. अन्य जगहों पर भी दिखी भीड़ पर पुलिसकर्मियों को उन्हें हटने का निर्देश दिया.