झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकसभा में पीएन सिंह ने मजदूरों की उठाई आवाज, बोकारो में ESI अस्पताल बनाने की मांग - बोकारो में ईएसआई अस्पताल

धनबाद से सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सदन में कहा कि बोकारो क्षेत्र में स्टील प्लांट, इलेक्ट्रो स्टील प्लांट और सैकड़ों छोटे-बड़े कल-कारखाने हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो में ठेका मजदूर के माध्यम से काम होता है, लेकिन इस क्षेत्र में ईएसआई का अस्पताल नहीं है, जिस कारण मजदूरों को दिक्कत होता है.

पीएन सिंह

By

Published : Nov 21, 2019, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: धनबाद से सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बोकारो में ईएसआई अस्पताल नहीं होने का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.

सौ. लोकसभा टीवी

सदन में बोलते हुए पीएन सिंह ने कहा कि बोकारो क्षेत्र में स्टील प्लांट, इलेक्ट्रो स्टील प्लांट, सैकड़ों छोटे-बड़े कल-कारखाने हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो में ठेका मजदूर के माध्यम से काम होता है, लेकिन इस क्षेत्र में ईएसआई का अस्पताल नहीं होने के कारण लगभग 70 हजार मजदूरों को समस्या का सामना करना पड़ता है. पीएन सिंह ने सरकार से मांग की कि बोकारो में ईएसआई का अस्पताल खोला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details