झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट, कहा- आ रहा हूं बाबानगरी - PM tweet regarding Deoghar tour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं. 16835 करोड़ की योजनाओं की वो सौगात देंगे. अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी भी काफी उत्साहित हैं.

pm modi deoghar visit
pm modi deoghar visit

By

Published : Jul 11, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 7:39 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई(मंगलवार) को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां बाबानगरी देवघर का दौरा करेंगे. जहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगे. पीएम मोदी ने अपने देवघर आगमन को लेकर ट्वीट किया है. अपने दौरे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने बाबाधाम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देवघर में कल होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा. इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. कार्यक्रम के दौरान कल मंदिर के कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी आ रहे हैं. आस्था की इस धरती से 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी 1 बजकर 5 मिनट पर देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 2 बजकर 40 मिनट पर बाबा दरबार पहुंचेंगे.

मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पूजा के बाद प्रधानमंत्री 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर कॉलेज ग्राउंड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. देवघर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी करीब एक घंटा समय देंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Last Updated : Jul 11, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details