रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण समाप्त हो चुका है. वहीं, अगले चरण के चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक का लोगों को लुभाने का सिलसिला जारी है. इस सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी भी सोमवार को झारखंड के तीसरे दौरे पर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-'कांग्रेस सत्ता में आई तो मंहगाई पर लगाएगी लगाम'
बरही विधानसभा सीट के लिए वोटिंग तीसरे चरण में होनी है, जबकि बोकारो में चौथे चरण में मतदान होगा. बता दें कि बरही में बीजेपी ने कांग्रेस से छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले मौजूदा विधायक मनोज कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बोकारो में वर्तमान विधायक बिरंची नारायण चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं, रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विभिन्न चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री मधुपुर, झरिया, बिरनी और बगोदर में सभाएं करेंगे. वहीं, स्मृति ईरानी राजधनवार, पेटरवार, बुढ़मू और टाटीसिल्वे में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले भी दोनों केंद्रीय नेता झारखंड के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाएं संबोधित कर चुके हैं.