नई दिल्ली: साल 2019 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 08.17 से 10:57 मिनट तक रहा. 296 साल बाद यह सूर्यग्रहण लगा. इससे पहले 1723 ईसवीं में 07 फरवरी को ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण का नजारा देखा.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'अन्य भारतवासियों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन दुर्भाग्यवश बादलों की वजह से मैं यह नजारा नहीं देख सका. हालांकि मैंने कोझीकोड और अन्य जगहों में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की तस्वीरें देखी हैं. इसके साथ ही मैंने विशेषज्ञों को साथ करके इस विषय पर अपने ज्ञान को भी समृद्ध किया है'.