रांची: रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए सांसद के केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच रेडियो का वितरण किया गया.इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ समेत बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गौरव और संस्कृति को जानना चाहिए
इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मन की बात में देश की गौरव और संस्कृति और इतिहास को बताते हैं उसे प्रत्येक व्यक्ति को जानना बेहद जरूरी है. इसीलिए ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर जानकारी प्राप्त कर सकें. प्रधानमंत्री के ओजस्वी वाणी को सुनकर उत्साहित हूं इसीलिए आज सभी विधानसभा क्षेत्र के मंडल कार्यकर्ताओं को रेडियो दिया गया.
पार करेंगे 65 सीट का लक्ष्य
वहीं सांसद संजय सेठ ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को हम जरूर प्राप्त करेंगे. जनता हमें चुनकर फिर से सरकार में लाएगी. वहीं उन्होंने दीपावली पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर कहा कि दीपावली का उत्साह लोगों के बीच प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनकर और भी बढ़ गया है.