झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना की संभावित चौथी लहर: पीएम मोदी बुधवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के साथ वीडियो कंफ्रेसिंग से करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक बुधवार को 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

PM Modi
कोरोना की संभावित चौथी लहर

By

Published : Apr 26, 2022, 9:37 PM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए झारखंड ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे. यह समीक्षा बैठक 11 बजे से शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंःआयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के प्रीमियम के लिए 100 करोड़ जारी, कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने की तैयारी

झारखंड मंत्रालय में करीब 11 बजे आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर पहले की तरह कोरोना संक्रमण को भगाने में जरूर सफल होंगे. उन्होंने कहा कि संभावित लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर नजर रख रही है.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री


केंद्र सरकार की ओर से 6 से 12 साल आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के फैसले के बाद झारखंड में भी बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने स्वदेशी दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है. झारखंड के भी 6 से 12 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसको लेकर केंद्र सरकार से सहमति मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details