झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूपी में विंध्य क्षेत्र की पेयजल परियोजना का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, ग्रामीणों से करेंगे वर्चुअल संवाद - sonbhadra latest news

पीएम मोदी आज विंध्य क्षेत्र में 5,555 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों से संवाद भी करेंगे.

foundation stone for many projects in vindhya region
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 22, 2020, 10:15 AM IST

सोनभद्र: पीएम मोदी आज मिर्जापुर और सोनभद्र में हर घर नल योजना की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को पीएम मोदी 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-रिटा. जन. आरएन चिब्बर का निधन, चीन-पाक के साथ किया था युद्ध

14 पेयजल परियोजनाओं का सोनभद्र में शुभारंभ

सीएम योगी सुबह 9 बजे लखनऊ से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. करीब साढ़े दस बजे हेलीपैड धंधरौल बांध के पास पहुंचेंगे. सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल करमांव पहुचेंगे. वहीं सुबह 10: 40 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी विंध्य क्षेत्र की पेयजल परियोजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री जिले में प्रस्तावित 3200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 14 पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से बात भी कर सकते हैं. विंध्य क्षेत्र के लिए 5555 करोड़ रुपये की जल योजना का शुभारंभ होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत, यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. विंध्य क्षेत्र में 5555 करोड़ रुपये की 23 पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. सोनभद्र जिले में 3212.18 करोड़ रुपये की 14 पेयजल परियोजनाओं और मिर्जापुर जिले में 2342.82 करोड़ रुपये की नौ पेयजल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी दोपहर 13 .25 बजे टांडा फाल गौ आश्रय स्थल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details