झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खत्म हुआ इंतजार! झारखंड को 19 साल बाद मिलेगा विधानसभा भवन, ये है खासियत - सचिवालय भवन

झारखंड विधानसभा भवन रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में फैला हुआ है. यह तीन मंजिला इमारत है. इसके निर्माण में कुल 465 करोड़ रुपए की लागत आई है. विधानसभा भवन का शिलान्यास 12 जून 2015 को किया गया था. इसका बिल्डअप एरिया 57,220 वर्ग मीटर है. इसमें 37 मीटर ऊंचा गुंबद है.

झारखंड को मिलेगा विधानसभा भवन

By

Published : Sep 12, 2019, 10:47 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह राज्य को कई योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी यहां झारखंड विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे. राज्य गठन के बाद पहली बार झारखंड विधानसभा को अपना भवन मिलने जा रहा है. 2015 में इसका शिलान्यास किया गया था.

झारखंड को मिलेगा विधानसभा भवन

झारखंड विधानसभा भवन रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में फैला हुआ है. यह तीन मंजिला इमारत है. इसके निर्माण में कुल 465 करोड़ रुपए की लागत आई है. विधानसभा भवन का शिलान्यास 12 जून 2015 को किया गया था. इसका बिल्डअप एरिया 57,220 वर्ग मीटर है. इसमें 37 मीटर ऊंचा गुंबद है.

ये भी पढ़ें-आज 3 घंटे तक रांची में रहेंगे पीएम, जानिए उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

इसके साथ ही यह देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन होगा. जहां जल और ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ छत पर झारखंड की संस्कृति की झलक, आगंतुकों के लिए विशेष गैलरी बनाई गई है. कॉन्फ्रेंस हॉल में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस भवन में सौर ऊर्जा से भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस दौरान पीएम मोदी सचिवालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे.

विधानसभा भवन की खासियत
⦁ राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन
⦁ तीन मंजिला है विधानसभा का भवन
⦁ 465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन
⦁ 12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्‍यास
⦁ 57220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन
⦁ देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन
⦁ 37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई
⦁ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा
⦁ जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था है विधानसभा भवन में
⦁ सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति

अलग राज्य बनने के 19 साल बाद झारखंड को विधानसभा का नया भवन मिलेगा. इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही एचईसी के किराये के भवन में चलती थी. हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने नए विधानसभा भवन का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details