झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर और खूंटी में आज गरजेंगे PM मोदी, सीएम और नीलकंठ मुंडा के लिए मांगेंगे वोट - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पहले आज पीएम मोदी जमशेदपुर और खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी के तमाम प्रत्याशी भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.

PM modi
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 3, 2019, 10:46 AM IST

रांची:झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को होना है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के खूंटी और जमशेदपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 25 नवंबर को डालटनगंज और गुमला में रैलियां की थीं. राज्य में दूसरे चरण की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

खूंटी और जमशेदपुर में करेंगे सभा
बता दें कि सबसे पहले प्रधानमंत्री पहले खूंटी में बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा के समर्थन में सभा करेंगे. इसके बाद वे जमशेदपुर जाएंगे, जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी के बागी और रघुवर कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय से माना जा रहा है. सरयू राय इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में एक रैली करेंगे. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 6 बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे, जिसमें सीएम रघुवर दास भी शामिल हैं. पीएम की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-रांची: चेकिंग के दौरान कार से 1.31 करोड़ के जेवरात बरामद, जांच में जुटी आईटी और पुलिस की टीम

7 दिसंबर को 20 विधानसभा सीटों पर मतदान
झारखंड में दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें जमशेदपुर पूर्वी,जमशेदपुर पश्चिमी, खूंटी अलावा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, मान्डर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा सीट है. इससे पहले 13 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य में कुल पांच चरणों में चुनाव होगा. झारखंड के महासमर का फैसला 23 दिसंबर को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details