रांची: नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित कई योजनाओें के शुभारंभ करने को लेकर पीएम मोदी 12 सितंबर को राजधानी पहुंचने वाले हैं. इस सिलसिले में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. इसके तहत प्रशासन की ओर से कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रंग ला रही 'जल बचेगा तो कल बचेगा' मुहिम, ईटीवी भारत को नगर विकास मंत्री ने दिया धन्यवाद
आम वाहनों के प्रवेश पर होगी पाबंदी
बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, शहीद मैदान, मौसीबाड़ी चौक, तिरिल मोड़ होते हुए नव निर्मित विधानसभा भवन तक और फिर नव निर्मित विधान सभा भवन से जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान तक 10.45 से 11.30 बजे के बीच आम वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
वहीं, 12.45 से 1.30 बजे के बीच प्रधानमंत्री के कारकेड का कार्यक्रम स्थल प्रभात तारा मैदान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने तक उस मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चल सकेंगे. कारकेड के निकलने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. यह भी निर्देश जारी किया गया है कि यात्री प्री सिक्योरिटी चेक के लिए 10.30 बजे तक पहुंच जाए.
ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर