झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मन की बात में पीएम मोदी ने किया झारखंड का जिक्र, कहा- लेमन ग्रास की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे किसान - मान की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कारगिल, कोरोना और आत्मनिर्भर भारत पर बात की. उन्होंने गुमला के बिशुनपुर गांव में लेमन ग्रास की खेती का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वहां के लोग लेमन ग्रास की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं.

PM Modi mentions Lemon Grass cultivation in Mann ki Baat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jul 26, 2020, 2:30 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल रखे थे. लेकिन युद्ध में हमारे जवानों के पराक्रम की जीत हुई. पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना और आत्मनिर्भर भारत का भी जिक्र किया.

देखें पूरी खबर

मन की बात में पीएम मोदी ने झारखंड के बिशुनपुर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिशुनपुर में इन दिनों 30 से ज्यादा समूह मिलकर के लेमन ग्रास की खेती कर रहे है. इसकी खेती करके तेल निकाला जाता है और अच्छी दामों में बेचा जाता है. यह लोग मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाना की कोशिश में है.

ये भी देखें-कारगिल विजय दिवस: सैंड आर्टिस्ट ने बालू में आकृति बनाकर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

इसके अलावे पीएम मोदी ने कुछ छात्र-छात्राओं से भी बात की, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है. कोरोना पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए हरेक नागरिक को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details