झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने झारखंड को दी कई एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की सौगात, 18 महीने बाद बच्चों को मिलेगा लाभ - Eklavya Model Residential School in Simdega

पीएम मोदी ने पाकुड़, सिमडेगा, बेड़ो और लापुंग को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) की सौगात दी है. कार्यक्रम के दौरान बेड़ो और लापुंग में विधायक बंधु तिर्की भी मौजूद रहे. इस विद्यालयों के निर्माण हो जाने से राज्य के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा.

ETV Bharat
पीएम मोदी

By

Published : Nov 15, 2021, 9:28 PM IST

रांची/पाकुड़/सिमडेगा : बेड़ो, लापुंग, पाकुड़ और सिमडेगा में पीएम मोदी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) का ऑनलाइन शिलान्यास किया. बेड़ो में कार्यक्रम के दौरान विधायक बंधु तिर्की भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के जनजातीय समुदाय के बच्चों का शैक्षनिक, वैद्धिक और शारीरिक विकास होगा.

इसे भी पढे़ं: Lord Birsa Munda Birth Anniversary: सीएम हेमंत सोरेन ने धरती आबा के जिला को दी 111 करोड़ की सौगात


विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि करीब 20-20 करोड़ की लागत से विद्यालयों को दो फेज में बनाया जाएगा. यह एक महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना है. इसके बनने से जनजातीय बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. यहां अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होगी. रोजगार का भी सृजन होगा. उन्होंने आमलोगों से एकजुट होकर आपसी सहयोग से इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर साकार करने की अपील की. वहीं सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी नीति से इस क्षेत्र ‌को यह सौगात मिली है. यह विद्यालय जनजातीय बच्चों का समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम के मौके पर टीसीआईएमएल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, जिप सदस्य मनोज लकड़ा, बीड़ीओ प्रवीण कुमार, डीएसपी रजत मणिक बाखला, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं: Janjatiya Gaurav Diwas: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बिरसा स्मृति पार्क का उद्घाटन, धरती आबा को किया नमन

पीएम मोदी ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास

वहीं पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड के राजबाड़ी गांव में बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया. कार्यस्थल पर मौजूद जेएमएम विधायक सह बीस सूत्री कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी, डीसी वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, डीएफओ रजनीश कुमार ने संयुक्त से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.



विद्यालय के निर्माण पर अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश

शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने आए ग्रामीणों को विधायक मरांडी सहित अधिकारियों ने संबोधित किया. इस दौरान सभी ने कहा कि एकलव्य आदर्श विद्यालय बन जाने से यहां के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की इस पहल से सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने विद्यालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इस पर अधिकारियों को नजर बनाए रखने का निर्देश दिया.

16 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा

वहीं मंच और कार्यक्रम स्थल पर जेएमएम का झंडा लगा दिए जाने से कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल से वापस लौट गए. विधायक ने कहा कि स्थानीय पार्टी का विधायक रहने के कारण कार्यकर्ताओं ने भावना प्रकट करते हुए पार्टी का झंडा लगाया. लेकिन यह योजना केंद्र सरकार का है और इसे सभी को स्वीकर करना चाहिए.
शिलान्यास के बाद डीसी वरुण रंजन ने बताया कि 16 करोड़ रुपये से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाना है और 18 महीने में पूर्ण करना है.

सिमडेगा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास

सिमडेगा के सिसई प्रखंड के पुसो पंचायत स्थित कुलकुपी महुआटोली गांव में भी जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 20 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय भवन का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया. पीएम ने कहा कि आज पूरे देश के जनजातीय समाज के लिए बड़ा दिन है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाकर पहली बार स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की गाथा को गौरव के साथ याद कर सम्मान दिया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details