झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, अमित शाह ने कहा- जनादेश का करते हैं सम्मान

झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 5 मंत्री हार गए हैं. चुनाव परिणाम पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन के सीएम फेस हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दी है.

PM Modi congratulated Hemant Soren
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

By

Published : Dec 23, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:59 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में महागठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. वहीं, बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. अपनी हार को स्वीकार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर झारखंड की जनता और हेमंत सोरेन को बधाई दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि 'झारखंड चुनाव में जीत के लिए हेमंत सोरेन और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई, राज्य की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं'

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

साथ ही दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'मैं झारखंड की जनता को धन्यवाद देता हूं, बीजेपी को कई वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया. मैं अपने कार्यकर्ताओं के मेहनत और प्रयास का सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा और जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.'

अमित शाह का ट्वीट

वहीं, देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर झारखंड का जनादेश को स्वीकार किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा हैं कि ' हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा का जो मौका दिया उसके लिए जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी.'

Last Updated : Dec 23, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details