झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में आज पीएम मोदी की हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई डीएसपी और आला अधिकारी मौजूद रहे. रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एयरपोर्ट आने और जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट की गई है.

पीएम का रांची में रोड शो

By

Published : Apr 22, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 6:58 AM IST

रांची: 23 अप्रैल को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट पर पूर्वाभ्यास किया गया. सुरक्षा को लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई डीएसपी और आला अधिकारी मौजूद रहे.

देखें वीडियो

वैकल्पिक व्यवस्था
रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एयरपोर्ट आने और जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट की गई है. डोरंडा और हिनू के पास से रूट को डायवर्ट कर लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

रूट डायवर्ट
वहीं, उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात कर छह विमानों के यात्रियों को एसएमएस के जरिए अलर्ट कर दिया गया है. यात्रियों को सूचित करते हुए उन्हें रूट डायवर्ट की जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-BJP में दो दिग्गज हुए खामोश, इस बार नहीं गूंजेगी स्टार प्रचारक यशवंत और शत्रुघ्न की आवाज

कई दिशा निर्देश भी दिए.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर देर शाम रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने सभी जवानों के साथ सुरक्षा का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश भी दिए.

Last Updated : Apr 23, 2019, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details