रांची: 23 अप्रैल को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट पर पूर्वाभ्यास किया गया. सुरक्षा को लेकर रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई डीएसपी और आला अधिकारी मौजूद रहे.
वैकल्पिक व्यवस्था
रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि 6:00 बजे से 7:30 बजे तक एयरपोर्ट आने और जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट की गई है. डोरंडा और हिनू के पास से रूट को डायवर्ट कर लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.