झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आज झारखंड में मोदी Vs राहुल, कई सभाओं को करेंगे संबोधित - Jharkhand Assembly Elections 2019

तीसरे चरण के चुनाव से पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का झारखंड दौरा है. पीएम मोदी बोकारो और बरही में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी बरकागांव में सभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi and Rahul Gandhi visit Jharkhand
पीएम और राहुल गांधी झारखंड दौरा

By

Published : Dec 9, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 11:00 AM IST

रांची: झारखंड के महासमर का दूसरा चरण खत्म हो गया है. अब तीसरे चरण के रण के लिए प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी झारखंड में एक बार फिर एंट्री होनेवाली है. जबकि राहुल गांधी भी आज झारखंड दौरे पर हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.

पहले भी कर चुके हैं चुनाव प्रचार
पीएम मोदी बरही में सुबह 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे और बोकारो में दोपहर दो बजे रैली में शामिल होंगे. पीएम मोदी बोकारो और बरही में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बोकारो से बीजेपी के प्रत्याशी विरंची नारायण जबकि बरही से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज यादव हैं. इससे पहले नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए 25 नवंबर और 3 दिसंबर को झारखंड आ चुके हैं. 25 नवंबर को उन्होंने डालटनगंज और गुमला में जबकि तीन दिसंबर को उन्होंने खूंटी और जमशेदपुर में चुनावी सभा की थी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकुरहुट्टू में किया रोड शो, कांके के प्रत्याशी समरी लाल के पक्ष में मांगे वोट

राहुल भी करेंगे सभा को संबोधित
वहीं, राहुल गांधी बड़कागांव में साढ़े 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो रांची बीआईटी मेसरा ग्राउंड में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां वो रांची सहित राजधानी के अन्य सीट खिजरी, कांके और हटिया के प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगेंगे.

Last Updated : Dec 9, 2019, 11:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details