रांची: नक्सली संगठन पीएलएफआई के जोनल कमांडर कुख्यात परमेश्वर गोप को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुमला जिले के पालकोट का रहने वाला परमेश्वर आत्मसमर्पण करने के उद्देश्य से रांची पहुंचा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे उठा लिया. पीएलएफआई ने फोन के माध्यम से परमेश्वर गोप की गिरफ्तारी की सूचना दी है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. गुरुवार देर शाम तक इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की तरफ से जानकारी दी जा सकती है.
जानकारी के अनुसार, दुर्दांत नक्सली कमांडर परमेश्वर हाल के दिनों में संगठन से अलग रहकर आत्मसमर्पण करने की जुगत में लगा हुआ था. परमेश्वर इन दिनों जमशेदपुर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह के लिए भी हथियार सप्लाई का काम कर रहा था. गुमला पुलिस को परमेश्वर की तलाश कई सालों से थी. गुमला में परमेश्वर की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के तरफ से प्रयास किया जा रहा था. यही वजह है कि अब इस को बढ़ता देख परमेश्वर रांची आकर आत्मसमर्पण के प्रयास में लगा हुआ था.