रांची: नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप ने धुर्वा के टेंट हाउस कारोबारी संदीप कुमार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर न सिर्फ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही उनके दुकान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस संबंध में कारोबारी संदीप कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दरअसल, पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सरदार जी का नाम लेकर दो अज्ञात नंबरों से वाट्सएप मैसेज किया था. उन नंबरों के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उक्त नंबर से वाट्सएप करने वाले की तलाश शुरू कर दी है. कारोबारी को धमकी मिलने के बाद उनका परिवार सहमा हुआ है. कारोबारी संदीप कुमार मूल रूप से बिहार के चौपारण के रहने वाले हैं. रांची में वह धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के बगल में रहते है. वहीं, उनका टेंट हाउस का दुकान भी है.