झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर टेंट व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, बम से उड़ाने की दी धमकी - रांची में टेंट व्यवसाई की खबर

रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर टेंट व्यवसाई से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस मामले को लेकर टेंट व्यवसाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Plfi threatens to tent businessman in ranchi
नक्सली संगठन

By

Published : Nov 4, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 1:34 PM IST

रांची: नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप ने धुर्वा के टेंट हाउस कारोबारी संदीप कुमार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर न सिर्फ उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसके साथ ही उनके दुकान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस संबंध में कारोबारी संदीप कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दरअसल, पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सरदार जी का नाम लेकर दो अज्ञात नंबरों से वाट्सएप मैसेज किया था. उन नंबरों के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उक्त नंबर से वाट्सएप करने वाले की तलाश शुरू कर दी है. कारोबारी को धमकी मिलने के बाद उनका परिवार सहमा हुआ है. कारोबारी संदीप कुमार मूल रूप से बिहार के चौपारण के रहने वाले हैं. रांची में वह धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के बगल में रहते है. वहीं, उनका टेंट हाउस का दुकान भी है.

ये भी पढ़े-रांची रेलवे स्टेशन से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच लड़कियों को ले जा रहा था हैदराबाद

ऑडियो क्लिप भेज कर दी धमकी

कारोबारी संदीप कुमार को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजा गया है, जिसमें धमकी देते हुए कहा गया कि आप के दो बेटे हैं, आपका धंधा कहां कहां चलता है, यह सब मुझे मालूम है. बेहतर होगा कि आप संगठन से वार्ता करें और 50 लाख जहां देने के लिए कहा जाता है वहां लेकर पहुंच जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फौजी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित ऑडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, पुलिस संबंधित ऑडियो का पता लगाने में जुटी है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details