रांची:रांची पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सुल्तान के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, दर्जन भर कारतूस और कई मोबाइल बरामद किया है.
PLFI का कुख्यात सबजोनल कमांडर 'सुल्तान' गिरफ्तार, पिता के हत्यारे की हत्या कर बना था उग्रवादी - झारखंड क्राइम न्यूज
रांची पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात सब-जोनल कमांडर सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. पुलिस को सुल्तान की कई मामलों में तलाश थी.
ये भी पढ़ें:बोकारो: विस्थापित नेता के आवास पर चली गोली, CCTV में पूरी घटना कैद
पिता की हत्या के बाद संगठन में हुआ शामिल
गिरफ्तार कृष्णा यादव की उग्रवादी बनने की कहानी भी किसी फिल्म के स्क्रिप्ट से कम नहीं है. साल 2012 में कृष्णा के पिता की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कृष्णा जंगल भाग गया और पीएलएफआई में भर्ती हो गया. पीएलएफआई में भर्ती होने के बाद उसने सबसे पहले अपने पिता के हत्यारे की गोली मार कर हत्या कर दी.
तेज तर्रार होने की वजह से करीबी बना सुप्रीमो
तेजतर्रार और मेहनती होने की वजह से जल्दी कृष्ण यादव पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश के करीब आ गया. कोरोना संक्रमण की वजह से जब संगठन में पैसे की कमी हुई तब दिनेश गोप के आदेश पर कृष्णा यादव कोयला क्षेत्र पर अपनी दबिश बना रहा था, ताकि लेवी वसूल कर संगठन को मजबूत किया जा सके.