झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पीएलएफआई को हथियार सप्लाई करने वाला अपराधी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद - झारखंड में पीएलएफआई

रांची में पीएलएफआई का हथियार सप्लायर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सप्लायर का नाम आलोक कुमार उर्फ कन्हैया है. पुलिस ने बताया कि जोन्हा इलाके में हथियार देने जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तार किया है.

PLFI arms supplier
झारखंड में पीएलएफआई को हथियार सप्लाई करने वाला अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 10:39 PM IST

रांचीःरांची पुलिस ने पीएलएफआई को हथियार सप्लाई करने वाले एक अपराधी को जोन्हा इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास के पुलिस ने देसी कट्टा के अलावा जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुये जेल भेजा जायेगा.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान

गिरफ्तार अपराधी का नाम आलोक कुमार उर्फ कन्हैया है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है. वर्तमान में कोकर आर्दश नगर में रह रहा है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा एक कारोबारी की हत्या की योजना बनायी थी. इसके लिए देव सिंह ने कन्हैया से एक हथियार मंगवाया था, जो जोन्हा इलाके में पहुंचाने जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद एक टीम जोन्हा इलाके में छापेमारी की और कन्हैया को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कन्हैया से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधी कन्हैया ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि शनिवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्ता सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर सिल्ली डीएसपी खइस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में अनगड़ा थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया और शनिवार की देर रात में ही जोन्हा स्कूल मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान ऑटो में एक व्यक्ति को आते हुए देखा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन अपराधी ऑटो से उतरकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़कर पकड़ा और तलाशी की तो उसके पास से देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधी कन्हैया की पूर्व एरिया कमांडर से जेल से मुलाकात हुई थी. इस दौरान एरिया कमांडर ने उसे एक हथियार का इंतजाम करने को कहा था. यह भी कहा था कि उस हथियार को उसके जोन्हा स्थित घर पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अपराधी कन्हैया का आपराधिक रिकार्ड रहा है. कन्हैया कई मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ सदर थाने में चार मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details