रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान प्रभारी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे में वह 6 जुलाई से शुरू हुए पार्टी के सदस्यता अभियान का फीडबैक लेंगे.
400 खिलाड़ी ग्रहण करेंगे बीजेपी की सदस्यता, शिवराज सिंह चौहान रहेंगे मौजूद - Ranchi News
झारखंड में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 400 खिलाड़ी बीजेपी की सदस्यता लेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल रहेंगे.
इस बाबत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्य में सदस्यता अभियान प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि चौहान देशभर में प्रवास कर सदस्यता अभियान का फीडबैक ले रहे हैं. उनकी झारखंड यात्रा के दौरान वह तकनीकी पहलुओं और सदस्यता प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके साथ ही ग्राउंड रियालिटी से भी वाकिफ होंगे.
प्रदेश उपाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि इस मौके पर 400 से ज्यादा खिलाड़ी समेत स्पोर्ट्स सेक्टर से जुड़े लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:40 पर चौहान रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से नगड़ी में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे.