झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

400 खिलाड़ियों ने ली बीजेपी की मेंबरशिप, की सरकार से खेल नियोजन नीति बनाने की मांग - बीजेपी सदस्यता अभियान

झारखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. रांची में शुक्रवार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इन खिलाड़ियों ने बीजेपी का दामन थामा.

खिलाड़ियों को सम्मानित करते शिवराज सिंह

By

Published : Jul 19, 2019, 8:13 PM IST

रांची: राजधानी में शुक्रवार को लगभग 400 खिलाड़ियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी कई खिलाड़ी हैं. खिलाड़ियों ने सरकार से खेल नियोजन नीति बनाने की मांग भी की.

देखिए पूरी खबर

देश आगे बढ़ रहा है: शिवराज
पिस्का-नगड़ी इलाके में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है. विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि करीब-करीब हर राजनीतिक दल में परिवारवाद हावी है, जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या झारखंड नामधारी पार्टी या उत्तर प्रदेश में बसपा हो या सपा, यहां तक कि बिहार के राजद में भी पार्टी की कमान कौन संभालेगा? यह पहले से तय है, जबकि बीजेपी में ऐसी परंपरा नहीं है.


खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में गौतम गंभीर ने बीजेपी ज्वाइन की और वह सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए भी सरकार और पार्टी बहुत कुछ कर रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास देश और राज्य के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:यहां मौत के साये में पढ़ते हैं बच्चे, जर्जर दीवारों और जहरीली गैस के बीच होती है पढ़ाई

राज्य में खिलाड़ियों की कमी नहीं
सदस्यता ग्रहण करने वाले शिवेंद्र दुबे ने कहा कि दरअसल राज्य में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा स्पोर्ट्स टैलेंट तो बहुत है, लेकिन आगे चलकर उनके लिए किसी तरह की नियोजन नीति नहीं है. यही वजह है कि लोग हतोत्साहित हो जाते हैं. वहीं तैराकी में लगभग 20 गोल्ड मेडल लाने वाले अमन जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के साथ जुड़ना एक सुखद अनुभव है और वह चाहते हैं कि आगे चलकर वह भी खेल और राजनीति में समन्वय बनाकर समाज के लिए कुछ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details