रांची: कोरोना संक्रमण के कारण खेल की गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं. खिलाड़ी स्टेडियम नहीं आ रहे हैं. स्टेडियम में ताले जड़े हैं तो दूसरी और खिलाड़ियों को अपने घरों में रहकर ही फिटनेस पर ध्यान देना पड़ रहा है. सरकार की जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए खिलाड़ी अपना फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोविड के निर्देशों का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई. 34 को दिया गया शो कॉज नोटिस
झारखंड को खेल और खिलाड़ियों का हब माना जाता है. यहां हर गांव, हर शहर में खिलाड़ी हैं. जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को साबित कर चुके हैं और देश व राज्य का नाम रोशन किया है लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये खिलाड़ी भी विवश हो गए हैं. उनको अपना फिटनेस पर भी ध्यान देना है और आगे आने वाले प्रतियोगिता को लेकर तैयार भी रहना है. फिलहाल पूरे देश भर में खेल आयोजन पर रोक है.
देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए फिटनेस पर ध्यान
कहीं भी स्टेडियम खुले हुए नहीं है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने आप को फिटनेस रखने के लिए अपने घरों में ही कई उपाय कर रहे हैं. देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस बरकरार रख रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रोटोकॉल के तहत बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश भी दे रहे हैं.