झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकटः रांची में खिलाड़ी इस तरह फिटनेस पर दे रहे ध्यान, घरों में कैद हैं - रांची में खिलाड़ी फिटनेस पर दे रहे ध्यान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते खिलाड़ी अपने घरों में रहकर फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. खिलाड़ी जुगाड़ टेक्नोलॉजी से अपने आप को फिट रख रहे हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी संदेश दे रहे हैं.

players-focusing-on-fitness-through-jugaad-technique-in-ranchi
खिलाड़ी

By

Published : May 3, 2021, 1:06 PM IST

Updated : May 3, 2021, 1:55 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के कारण खेल की गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं. खिलाड़ी स्टेडियम नहीं आ रहे हैं. स्टेडियम में ताले जड़े हैं तो दूसरी और खिलाड़ियों को अपने घरों में रहकर ही फिटनेस पर ध्यान देना पड़ रहा है. सरकार की जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए खिलाड़ी अपना फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः कोविड के निर्देशों का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई. 34 को दिया गया शो कॉज नोटिस

झारखंड को खेल और खिलाड़ियों का हब माना जाता है. यहां हर गांव, हर शहर में खिलाड़ी हैं. जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को साबित कर चुके हैं और देश व राज्य का नाम रोशन किया है लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये खिलाड़ी भी विवश हो गए हैं. उनको अपना फिटनेस पर भी ध्यान देना है और आगे आने वाले प्रतियोगिता को लेकर तैयार भी रहना है. फिलहाल पूरे देश भर में खेल आयोजन पर रोक है.

देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए फिटनेस पर ध्यान

कहीं भी स्टेडियम खुले हुए नहीं है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने आप को फिटनेस रखने के लिए अपने घरों में ही कई उपाय कर रहे हैं. देसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस बरकरार रख रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रोटोकॉल के तहत बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए संदेश भी दे रहे हैं.

तमाम खेल आयोजन बंद

कोरोना महामारी की दूसरे लहर के बाद एक बार फिर तमाम खेल आयोजन बंद हैं. स्टेडियम में खिलाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. एक बार फिर खिलाड़ियों के समक्ष फिटनेस और लय बरकरार रखने के लिए समस्याएं खड़ी हुईं हैं. इसके बावजूद खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी है और घर पर रहकर ही कई वर्कआउट कर अपने आप को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं.

अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार की मानें तो खिलाड़ियों के लिए यह समय काफी जटिल है. उनके लिए अपने आप को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है. आने वाले समय में कई प्रतियोगिताएं एक के बाद एक आयोजित होंगी. ऐसे में उनकी लय बरकरार रह पाएगी कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

फिलहाल खिलाड़ी अपने घर पर रहकर ही प्रैक्टिस में जुटे हैं और अपनी फिटनेस को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आवासीय खेल केंद्रों में रहकर प्रैक्टिस करते हैं लेकिन फिलहाल उन्हें भी घर जाना पड़ा है. ऐसे में उनकी डाइट भी प्रभावित हो रही है. कुल मिलाकर कहें तो यह समय खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल भरा है.

Last Updated : May 3, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details