झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JTU में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, पहले दिन 27 छात्राएं हुईं शामिल - पॉलिटेक्निक की छात्राओं के लिए दो दिवसीय विशेष प्लेसमेंट कैंप

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक की 27 छात्राओं ने कैंपस सेलेक्शन के लिए परीक्षा दी है. यूनिवर्सिटी समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करती है.

Placement drive organized in Jharkhand Technical University
Placement drive organized in Jharkhand Technical University

By

Published : Sep 23, 2021, 8:15 PM IST

रांची:झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक की छात्राओं के लिए दो दिवसीय विशेष प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. पहले दिन कुल 27 छात्राओं ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को टेक्निकल टेस्ट और साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा.


झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करता रहा है. झारखंड के एकमात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तहत बीआईटी सिंदरी समेत कई टेक्निकल कॉलेज संबद्ध है. इस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से हमेशा ही पठन-पाठन के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को लेकर भी ध्यान दिया जाता रहा है. ऐसे में प्लेसमेंट ड्राइव और कैंप के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में परेशानी कम होती है. इसी कड़ी में गुरुवार को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक में यांत्रिक पाठ्यक्रम के अध्ययनरत और सत्र 2020 सेशन में पास छात्राओं के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:रांची और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी को पूरी तरह डिजिटल करने की योजना तैयार, विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर होगी पूरी जानकारी
इस प्लेसमेंट ड्राइव में निर्धारित न्यूनतम योग्यता के अनुसार लिखित परीक्षा के आयोजन में कुल 27 छात्राओं ने हिस्सा लिया. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को टेक्निकल टेस्ट और साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा. संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jutranchi.ac.in पर उपलब्ध होगा. टाटा स्टील फाउंडेशन सील मॉडल करियर सेंटर एंड सिल्क सोनीक के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया .

लगातार होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
इस प्लेसमेंट कैंप के आयोजन के मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि यह कैंपस प्लेसमेंट विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. धीरे-धीरे विश्वविद्यालय और भी विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर करेगा. शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत और सत्र 2020 में उत्तीर्ण छात्राओं के लिए विशेष प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. कैंपस प्लेसमेंट के आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details