झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो से आक्सीजन की सप्लाई पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा- रोगियों की जीवन रक्षा में देगा महत्वपूर्ण योगदान - रेल मंत्री पीयूष गोयल

देश में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट से रेलवे के जरिए लगातार टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. यह सिलसिला निरंतर जारी है.

piyush-goyal-tweeted-on-oxygen-supply-from-bokaro
रेल मंत्री पीयूष गोयल

By

Published : May 1, 2021, 10:12 AM IST

रांची: देशभर में बोकारो से आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन की ओर से सप्लाई की गई ऑक्सीजन, यहां के रोगियों की जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी.

पीयूष गोयल का ट्वीट

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर लेकर बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना, 23 अप्रैल से लगातार जारी है सिलसिला

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर दूसरी आक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंच गई है. इस ट्रेन से सप्लाई की गई ऑक्सीजन, यहां के रोगियों की जीवन रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी.

पीयूष गोयल का ट्वीट

वहीं, पीयूष गोयल ने दूसरा ट्वीट कर लिखा है कि 'बोकारो से लखनऊ के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लोड कर, 7वीं बार चल चुका है. उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए, हमारे रेलकर्मी दिन रात पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प से कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details