रांचीः झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने या गिराने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने से एक नया मोड़ आ गया है. झारखंड में सरकार चला रही मुख्य सहयोगी दल कांग्रेस के विधायक पर ही सरकार गिराने का आरोप लगा है. जनहित याचिका में कांग्रेस के विधायक जय मंगल सिंह की विधायक खरीद-फरोख्त में संलिप्तता की सीबीआई जांच की मांग की गई है. याचिका के माध्यम से आरोप लगाया है कि बेरमो विधानसभा से कांग्रेस के विधायक जय मंगल सिंह की संलिप्तता की जांच की जानी चाहिए. याचिका के माध्यम से यह भी बताया है कि चुंकि यह मामला कई राज्यों से जुड़ा हुआ है. इसलिए मामले की पुलिस जांच ठीक से नहीं हो सकती है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःसरकार के खिलाफ साजिश मामलाः तीन विधायकों की बढ़ेगी मुसीबत, रांची पुलिस ने केस में लगाया PC Act
जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि प्रार्थी पंकज यादव ने जनहित याचिका दायर की है. जनहित याचिका के माध्यम से उन्होंने विधायक खरीद-फरोख्त के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका में बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह की खरीद-फरोख्त मामले में संलिप्तता की जांच की मांग की है. अधिवक्ता ने बताया कि मामले में मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, रांची एसपी एवं अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है. हाई कोर्ट से मांग की गई है कि मामले की सीबीआई जांच का आदेश दें. ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. अब देखना अहम होगा कि जनहित याचिका की सुनवाई के उपरांत हाईकोर्ट का क्या आदेश आता है.