झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शौचालय निर्माण में 11 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर कर ACB से जांच की मांग - 11 करोड़ गबन का आरोप

झारखंड हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता विजय कुमार झा गुमला में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर एक पीआईएल दायर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें 11 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की गई है, इसकी जांच एसीबी से की जानी चाहिए.

jharkhand high court, झारखंड हाईकोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Feb 13, 2020, 9:34 PM IST

रांची: गुमला में शौचालय निर्माण में लगभग 11 करोड़ के घोटाले की जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता विजय कुमार झा ने जनहित याचिका दायर कर मामले की एसीबी से जांच करने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

ऐसे कई और मामले आ सकते हैं सामने

याचिकाकर्ता विजय कुमार झा ने आरोप लगाया है कि भारत स्वच्छ मिशन के तहत 2 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत से अपने परिजनों के खाते में लगभग 11 करोड़ की राशि विभिन्न खातों में जमा कर लिया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक जिला में किया गया गबन है. इस तरह के कई और मामले हो सकते हैं. इसलिए इस मामले की जांच एसीबी से कराने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details