झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अलकोर होटल मामले में हाई कोर्ट में पीआईएल दायर, एसआईटी गठन कर जांच की मांग - Demand for SIT formation in Alcor Hotel case

जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान अलकोर होटल मामले की एसआईटी गठन कर जांच कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही निर्देश देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : May 31, 2020, 4:54 PM IST

रांचीः जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान अलकोर होटल मामले की एसआईटी गठन कर जांच कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही निर्देश देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है जमशेदपुर स्थित अलकोर होटल केंद्र सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन कर लॉकडाउन के दौरान खोला गया और वहां ग्राहकों को गैर जरूरी सुविधाएं दी, जोकि लॉकडाउन में प्रतिबंधित थी. इसके लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि मामले की जांच मौजूदा समय में सही तरीके से नहीं हो रही है. इसलिए इस मामले की जांच एसआईटी के द्वारा कराया जाना चाहिए, ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details