रांची: हवाई यात्रा करने वाले ज्यादातर पैसे वाले लोग ही हुआ करते हैं लेकिन लॉकडाउन ने हवाई अड्डे यानी एयरपोर्ट का नजारा ही बदल दिया है. ऐसे तो एयरपोर्ट के अराइवल और डिपार्चर गेट पर हमेशा ही लग्जरियस लगेज और महंगे कपड़े पहने लोगों को ही घुसते या निकलते देखा जाता था लेकिन पिछले 2 महीने से कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन को लेकर एयरपोर्ट का नजारा ही बदल गया है. खासकर राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अंदर से ऐसे लोग निकलते दिख रहे हैं जो गरीब मजदूर है.
दरअसल पिछले 2 महीने से लॉकडाउन के दौरान जो भी गरीब मजदूर भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए थे और उन्हें खाने-पीने और रहने में दिक्कत आ रही थी. इन सब चीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने बेहतर प्रयास करते हुए गरीब मजदूरों को विमान सेवा के माध्यम से अपने राज्य लाया. गरीब मजदूरों को जैसे ही अपने घर आने का संसाधन प्राप्त हुआ, वह अपने छोटे-मोटे सामान मोटरी और अपने फटे पुराने बैग के साथ घर के लिए निकल पड़े, उन्हें क्या पता कि एयरपोर्ट पर लोग स्टेटस सिंबल दिखाने भी आया जाया करते हैं और उसके लिए महंगे-महंगे सामानों का उपयोग करते हैं.