झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

समाजसेवी महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर आस्था की जाहिर - रांची महिला कांग्रेस कमेटी

रांची में समाजसेवी महिलाओं ने कांग्रेस जॉइन किया. इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने महिला कांग्रेस में शामिल होने वाली सभी लोगों को पुष्पगुच्छ और पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.

Philanthropist women joined Congress
समाजसेवी महिलाओं ने कांग्रेस जॉइन किया

By

Published : Sep 6, 2020, 4:40 PM IST

रांचीः कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में रविवार को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह की अध्यक्षता में रांची ग्रामीण क्षेत्र के बड़ाम पंचायत की समाजसेवी अंजू कुजुर समेत उनके साथ अन्य समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थामा. इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने महिला कांग्रेस में शामिल होने वाली सभी लोगों को पुष्पगुच्छ और पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया. इस दौरान पार्टी की नीति सिद्धांतों का संकल्प दिलाया गया. उन्होंने कहा कि अंजू कुजूर के कांग्रेस पार्टी का दामन थामने से ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें-रांचीः कटे हुए हाथ की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, दंपती के दावे से हलकान रही पुलिस

वहीं, समाजसेवी अंजू कुजुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से विशेष आस्था और लगाव है. कांग्रेस हर वर्ग की उत्थान और विकास चाहती है. इनकी नीति और सिद्धांत सभी के लिए कल्याण चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान करने और निष्ठा पूर्वक पार्टी को रांची ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details