रांचीः उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी है. रांची पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दिल्ली और बिहार के बक्सर में छापेमारी कर संगठन की प्रमुख निवेशक लिली सहित चार को धर दबोचा है. रांची पुलिस की टीम ने बक्सर से फरार चल रहे निवेश, ध्रुव और शुभम को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली में छापेमारी कर लिली को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःPLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का इन्वेस्टर गिरफ्तार, सरगना निवेश की तलाश जारी
PLFI in Jharkhand: पीएलएफआई के अर्थतंत्र पर रांची पुलिस का वार, दिल्ली से लिली समेत 4 को किया गिरफ्तार - रांची पुुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया
पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस की चौतरफा कार्रवाई जारी है. रांची पुलिस की अलग-अलग टीम ने दिल्ली और बिहार के बक्सर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पैसों को कंपनी और अन्य जगहों पर इनवेस्ट करने का काम करते थे.
दिल्ली से पकड़ी गई लिलीःरांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पैसे का निवेश दिल्ली के कई होटलों में किया गया है. जानकारी यह भी मिली थी कि निवेश तथाकथित पत्नी लिली जिसके और भी कई नाम है वो पीएलएफआई सुप्रीमो का पैसा दिल्ली में इन्वेस्ट करती है. सूचना के आधार पर रांची पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर लिली को धर दबोचा है जल्द ही पुलिस की टीम उसे रांची लेकर आएगी.
निवेश, ध्रुव और शुभम बक्सर से गिरफ्तारःरांची में पीएलएफआई संगठन के पैसों की वसूली करने के मामले में फरार चल रहे निवेश, ध्रुव और शुभम को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 12 लाख रुपये और 15 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. बता दें कि निवेश के घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को 61 लाख रुपये मिले थे, वहीं पुलिस ने उसके घर से बीएमडब्ल्यू और थार जैसे महंगे कार भी जब्त किए थे. इस मामले निवेश के पिता और भाई को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. दिल्ली से गिरफ्तार लिली और बक्सर से गिरफ्तार निवेश, ध्रुव और शुभम को पुलिस देर शाम तक रांची लेकर आ सकती है.