रांची: पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर शनिवार (28 मार्च 2022) का दिन रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग के लोगों के लिए राहत भरा है. तेल कंपनियों के द्वारा जारी नए रेट के अनुसार इन जिलों में तेल के दामों में कमी हुई है. जबकि पलामू जमशेदपुर जैसे जिलों में आंशिक वृद्धि की गई है. आइये जानते हैं कि शनिवार को रांची सहित झारखंड के प्रमुख जिलों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए कितने रुपये देने होंगे.
ये भी पढे़ं:- केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल डीजल के दाम में कमी, जानिए अपने शहर का नया रेट
रांची में पेट्रोल का दाम: नए रेट के मुताबिक राजधानी रांची में पेट्रोल के दाम में 0.84 पैसे और डीजल के दाम में 0.83 पैसे की कमी हुई. दाम घटने के बाद रांची में पेट्रोल 99.84 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल का दाम 94.65₹ प्रति लीटर हो गया है. एक दिन पहले जहां पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि से लोग जहां परेशान थे वहीं आज राहत की सांस ली है. इधर जमशेदपुर में पेट्रोल डीजल के दाम में 0.35 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 100.28 ₹ प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 95.07 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है. पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि से लोग परेशान हैं.
धनबाद में पेट्रोल-डीजल का दाम: धनबाद में पेट्रोल के दाम में 0.36 पैसे और डीजल के दाम में 0.35 पैसे की कमी हुई है. इसके साथ ही धनबाद में पेट्रोल का मूल्य 99.76 ₹ प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का मूल्य 95.07 ₹ प्रति लीटर हो गया है. वहीं पलामू की बात करें तो यहां कल के मुकाबले पेट्रोल डीजल के दाम में 0.70 पैसे की वृद्धि हुई है. जिले में आज पेट्रोल का दाम 102.10 ₹ प्रति लीटर और डीजल 96.90 ₹ प्रति लीटर है.
बोकारो में पेट्रोल डीजल के दाम:पलामू में जहां पेट्रोल की कीमत में 70 पैसे की वृद्धि हुई है, वहीं बोकारो में इसके दामों में कल के मुकाबले में 0.9 पैसे की कमी हुई है. बोकारो में आज पेट्रोल की कीमत 100.17 ₹ प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 94.96 ₹ रुपये प्रति लीटर है. जबकि हजारीबाग की बात करें तो यहां कल के मुकाबले आज दाम में 41 पैसे की कमी हुई है. हजारीबाग में पेट्रोल 100.84 ₹ प्रति लीटर जबकि डीजल 40 पैसे कम होकर 95.65 ₹ प्रति लीटर मिल रहा है.