झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price In Jharkhand: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए क्या है आपके शहर में दाम - रांची की खबर

झारखंड में पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. नए रेट के मुताबिक राजधानी रांची में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे. वहीं पलामू को छोड़कर सभी बड़े शहरों में मामूली कमी हुई है. पलामू में 0.33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत लगभग 111 रुपये हो गया है.

petrol-diesel-price-in-jharkhand
झारखंड में पेट्रोल डीजल की कीमत

By

Published : Apr 13, 2022, 8:50 AM IST

रांची: देश में पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी के बाद आज (13 अप्रैल ) को दामों में कुछ कमी हुई है. झारखंड में भी पलामू को छोड़कर सभी बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं रांची में पेट्रोल के दाम में कल के मुकाबले आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. ऐसें में रांची में पेट्रोल 108.71 रुपये लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 102.02 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price In Jharkhand: लोगों को महंगाई का झटका, झारखंड के सभी जिलों में 100 के पार पेट्रोल

जमशेदपुर में 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल: बुधवार की जारी नए रेट के मुताबिक जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल का दाम 10 पैसा सस्ता हो गया है. इसके बाद जमशेदपुर में पेट्रोल का दाम 109.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 102.33 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह बोकारो की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.47 पैसे की कमी आयी है. बोकारो में पेट्रोल अब 108.78 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 102.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम:कोयलानगरी धनबाद में भी पेट्रोल डीजल के दाम में 0.19 पैसे की कमी हुई है. नए रेट के मुताबिक धनबाद में पेट्रोल की कीमत 108.70 पैसे और डीजल का दाम 101.99 रुपये प्रति लीटर है. वहीं अगर पलामू की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल के दामों में 0.33 पैसे की वृद्धि हुई है. पलामू में पेट्रोल अब 110.97 रुपये और डीजल 104.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

एक नजर में झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल/डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव (रुपये प्रति लीटर)
शहरपेट्रोलवृद्धि/गिरावटडीजलवृद्धि/गिरावट
रांची 108.71 0.00 102.02 0.00
जमशेदपुर 109.05 -0.10 102.33 -0.10
धनबाद 108.70 -0.19 101.99 -0.19
पलामू 110.97 +0.33 104.27 +0.33
बोकारो 108.78 -0.47 102.07 -0.47

ABOUT THE AUTHOR

...view details