झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price In Jharkhand: लोगों को महंगाई का झटका, झारखंड के सभी जिलों में 100 के पार पेट्रोल

झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम पर लोगों की नजर बनी रहती है. मंगलवार को सरकारी कंपनियों के द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में 80 पैसे की वृद्धि की घोषणा के बाद झारखंड के सभी जिलों में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया है.आईए देखते हैं झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल डीजल के आज के दाम क्या हैं.

petrol-diesel-price-in-jharkhand
झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Mar 23, 2022, 7:35 AM IST

रांची: झारखंड में 23 मार्च के पेट्रोल-डीजल के नए दाम को जारी कर दिया गया है. लगभग 4 महीनों के बाद मंगलवार को सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के मूल्य में 80 पैसे की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद झारखंड के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price In Jharkhand: जारी हो गया आज का नया पेट्रोल डीजल का मूल्य, जानिए झारखंड में क्या है प्राइस

रांची में पेट्रोल डीजल के दाम: रांची में पेट्रोल के दाम में 0.81 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद रांची में पेट्रोल का दाम 100.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की बात करें तो इसके दाम में 0.83 पैसे की वृद्धि हुई है. दाम में बढ़ोतरी के बाद रांची में डीजल 93.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जमशेदुर में भी महंगा हुआ पेट्रोल डीजल: बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत में 0.92 पैसे और डीजल की कीमत में 0.93 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद जिले में पेट्रोल 100.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बोकारो में भी 100 के पार पेट्रोल: पेट्रोल डीजल के में दाम में वृद्धि का सबसे ज्यादा असर बोकारो में देखा गया. जहां पेट्रोल के दाम में 1.36 पैसे और डीजल के दाम में 1.38 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दाम में इस वृद्धि के बाद बोकारो में पेट्रोल का दाम 101.05 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 94.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

धनबाद में पेट्रोल डीजल के दाम:कोयलानगरी धनबाद में पेट्रोल के दाम में 0.92 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम में 0.94 की तेजी दिखी. दाम बढ़ने के बाद धनबाद में पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है.

पलामू में पेट्रोल के दाम: पलामू में पेट्रोल के दाम में 0.9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. मूल्य में इस वृद्धि के साथ ही जिले में पेट्रोल का दाम 101.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम में 0.11 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके साथ पलामू में डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

एक नजर में झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल/डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव (रुपये प्रति लीटर)
शहरपेट्रोलवृद्धि/गिरावटडीजलवृद्धि/गिरावट
रांची 100.14 +0.81 93.24 +0.83
जमशेदपुर 100.59 +0.92 93.67 +0.93
धनबाद 100.53 +0.92 93.62 +0.94
पलामू 101.75 +0.9 94.84 +0.11
बोकारो 101.05 +1.36 94.13 +1.38

ABOUT THE AUTHOR

...view details