रांचीः झारखंड कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज (25 नवंबर) गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतर जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के आंकड़े के पास हैं. इसमें सबसे अधिक कीमत गढ़वा में है, जहां पेट्रोल की कीमत लगभग 101 रुपये 35 पैसे प्रति लीटर है. वहीं देवघर में सबसे कम 98 रुपये 23 पैसे प्रति लीटर है.
ये भी पढ़े-PETROL DIESEL PRICE: झारखंड के कई जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, बोकारो में दाम में वृद्धि से बढ़ी परेशानी
रांची में पेट्रोल के दाम
राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो दिन से गिरावट जारी है. कल (24 नवंबर) के मुकाबले आज रांची में पेट्रोल की कीमत में 0.27 पैसे की गिरावट हुई है. रांची में जहां कल पेट्रोल 98.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था वहीं आज (25 नवंबर) पेट्रोल 98 रुपये 52 पैसे और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
झारखंड के चार जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम जमशेदपुर में महंगा पेट्रोल डीजल
पूर्वी सिंहभूम जिले में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज (25 नवंबर) 0.19 पैसे का इजाफा हुआ है. बुधवार (24 नवंबर) को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल की 98 रुपये 45 पैसा और डीजल 91 रुपये 48 पैसा प्रति लीटर की दर से मिल रहा था वहीं आज जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल का मूल्य 98.64 रुपये प्रति लीटर और 91.67 पैसे प्रति लीटर की दर से ग्राहकों को दिया जा रहा है.
धनबाद में घट गया रेट
धनबाद में आज (25 वंबर) पेट्रोल के दाम में 0.7 पैसे की कमी हुई है जबकि डीजल के दाम 0.6 पैसे कम हुए है. इससे धनबाद में पेट्रोल का मूल्य 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बोकारों में फिर बढ़ गया दाम
बोकारो में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि आज भी जारी रहा. कल (24 नवंबर) के मुकाबले आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 0.16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब बोकारो में पेट्रोल डीजल 98.88 रुपये प्रति लीटर और 91.91 पैसा प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.